प्राथमिकता से कराएं आवेदन, कोई छात्र न रहे छात्रवृत्ति से वंचित

महोबा। छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर तेज हो गई है। ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना से लाभांवित किया जा सके। पूर्व दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को लेकर सीडीओ चित्रसेन सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने छात्रवृत्ति आवेदनों की समीक्षा की। कहा कि छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में और प्रगति लाई जाए।

सीडीओ ने कहा कि जो छात्र अभी छात्रवृत्ति के आवेदन से वंचित हैं, उनके आवेदन जल्द से जल्द भरवाए जाएं। यह काम तय समय-सीमा के अंदर प्राथमिकता के साथ करवाया जाए। पूर्व दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी निर्धारित है। स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक इस काम को प्राथमिकता के साथ कराएं। जिससे कि कोई भी छात्र छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।

पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन नायक ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना के लाभ से कोई भी पात्र वंचित न रहे। इसके लिए सभी छात्रों से आवेदन भरवाए जाएं। मेधावी छात्रों को पढ़ाई पर होने वाले खर्च की समस्या को दूर करने में छात्रवृत्ति योजना मददगार होती है। उन्होंने प्रत्येक पात्र छात्र का छात्रवृत्ति आवेदन भरवाने की बात कही। इस मौके पर डीआईओएस गिरधारी लाल कोली, समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह व विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Spread the love

Related posts

Leave a Comment