महोबा। कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में जैतपुर विकास खंड कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान देश के विभिन्न महानगरों से आईं करीब 11 कंपनियों के एचआर प्रबंधकों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के दौरान सवाल व जवाब का सिलसिला काफी देर तक चला। जिसमें करीब 153 युवा सफल हुए। सफल युवाओं को कंपनियों ने नौकरी के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान नौकरी के लिए ऑफर लेटर भी बांटे गए। नौकरी का ऑफर लेटर पाकर युवाओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
जैतपुर विकासखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित रोजगार मेले में साक्षात्कार देने के लिए 278 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराए। इसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए टोकर दिए गए। तब बेरोजगार संबंधित कंपनियों के काउंटर पर साक्षात्कार के लिए पहुंचे। कंपनियों की ओर से शैक्षिक योग्यता, तकनीकि शिक्षा, अनुभव आदि के बारे में प्रश्न पूंछे गए। अधिकांश अभ्यार्थियों का साक्षात्कार बेहतर रहा। साक्षात्कार की प्रक्रिया में 153 अभ्यार्थियों ने सफलता हासिल की। तब इन अभ्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन किया गया।
चयनित अभ्यर्थियों को ब्लॉकप्रमुख संदीप राजपूत ने ऑफर लेटर सौंपे। उन्होंने अभ्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया। कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखना चाहिए। इससे आगे चलकर सफलता हासिल होगी। इस मौके पर जिला कौशल प्रबंधक ओपी यादव, वरिष्ठ लिपिक अवधेश तिवारी, संतोष चौरसिया, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।