जिले में आठ केंद्रों पर होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

महोबा। शहर के राठ रोड पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच जिले के आठ परीक्षा केंद्रों में होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छह से 12 वीं तक संचालित होता है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए पिछले दिनों आवेदन आमंत्रित किए गए थे। अब प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। 20 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को तय समय पर पहुंचना होगा। तभी उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश मिलेगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरपी सौंधिया ने बताया कि परीक्षा में 495 प्रतिभागी शामिल होंगे। जीजीआईसी पनवाड़ी में नेहरू इंटर कॉलेज पनवाड़ी, जीजीआईसी जैतपुर, जीआईसी जैतपुर, जीआईसी चरखारी, जीजीआईसी चरखारी, जीजीआईसी महोबा व जीआईसी महोबा में छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। यह परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी। परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड भी अनिवार्य रूप से लाना होगा। आवश्यक दस्तावेज साथ न लाने पर छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Spread the love

Related posts

Leave a Comment